Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सावन के तीसरे सोमवार को परंपरागत रूप विश्वनाथ गली के व्यापारियों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया. विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के बैनर तले आयोजित जलाभिषेक में इस बार विश्व कल्याण की कामना से मां गंगा सहित देश के विभिन्न भागों से 3 सागरों और 12 नदियों  के जल से जलाभिषेक किया गया.

जलाभिषेक में शामिल होने के लिए करीब 800 की संख्या में व्यापारी और उनके घर की महिलाएं व बच्चे सुबह चित्तरंजन पार्क पर जमा हुआ. परम्परानुसार हाथों में त्रिशूल और जल भरे गागर लेकर सभी "हर-हर महादेव" व "जय शम्भू" के नारे  लगा रहे थे.
 नौ बजे डमरू निनाद व शंख की अनुगूँज के बीच शोभायात्रा शुरू हुई, जो दशाश्वमेध सिंह द्वार से विश्वनाथ गली होते हुए गेट नंबर एक ढुंढिराज गणेश प्वाइंट से मंदिर में प्रवेश हुई, जहाँ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा की ओर से मिले प्रोटोकॉल के अनुसार पश्चिमी छोर से लाइन में लगकर व्यापारी बंधुओं ने बाबा का गर्भ गृह के बाहर से जलाभिषेक किया.

इस सबंध में विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम लोगों ने चितरंजन पार्क से शोभायात्रा कर विश्वनाथ जी का दर्शन और जलाभिषेक किया है. आज हम सभी ने विश्व शांति, देश की उन्नति के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की है. उन्होंने बताया कि यह लगातार 12वां साल है जब हमारा संघ जलाभिषेक कर रहा है.

इस दौरान विभिन्न नदियों और सागरों के कलश लिए करीब 20 व्यापारी नेताओं ने गर्भ गृह में जाकर बाबा का जलाभिषेक किया. इसके बाद सभी व्यापारियों ने माँ अन्नपूर्णेश्वरी के दरबार में शीश नवाकर सबकी मंगल कामना की. इसके बाद व्यापारियों ने विश्वनाथ गली स्थित श्री साक्षी विनायक के दरबार में मत्था टेककर शोभायात्रा का समापन किया.

रिपोर्ट- शान्तनु चक्रवर्ती

 

इस खबर को शेयर करें: