varanasi: रोहनिया-मोहनसराय चौराहे के पास हाइवे ओवर बृज पर बुधवार की बीती रात में ओवरटेक के दौरान सुल्तानपुर से बिहार जाते समय चोकर लदी ट्रक अनियंत्रित होकर ओभर बृज के रेलिंग से टकरा गई,
वहीं ओवर ब्रिज का रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके दौरान सुल्तानपुर निवासी ड्राइवर राजेश यादव उम्र 45 वर्ष तथा खलासी जयप्रकाश 40 वर्ष को हल्की फुल्की चोट आयी। घटना का कारण ओवर ब्रिज पर सड़क मरम्मत के दौरान रूट डायवर्जन बताया जा रहा है।