Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः क्षेत्र के डिग्घी गांव स्थित शहीद बाबा का सालाना उर्स विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय उर्स का समापन सोमवार को किया गया। इसमें प्रसाद के रूप में लंगर के अलावा रोजा इफ्तारी के साथ-साथ देर रात तक वाराणसी के मोबीन साबरी व गया बिहार के सैफअली चिश्ती के बीच कौव्वाली मुकाबला भी हुआ।


क्षेत्र के डिग्घी गांव स्थित शहीद बाबा का सालाना उर्स विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय शहीद बाबा का सालाना उर्स सोमवार को भी धूमधाम से मनाया गया। बाबा के मजार को फूल मालाओं से सजाया गया था। इसमें रविवार को बाद नमाज फर्ज से पहले बाबा के आस्ताने पर गुस्ल बाद नमाज फर्ज सुबह 7बजे, कुरानखानी 10 बजे, महफिले मिलाद शरीफ बाद नमाज जोहर 2 बजे ,डिग्घी जामा मस्जिद से चादर व गागर उठा।इसके साथ ही बाबा के आस्ताने पर प्रसाद के रूप में लंगर का आयोजन किया गया।बाद नमाज शाम 5 बजे बाबा के आस्ताने  पर चादर व गागर पेश किया गया। रात्रि 9 बजे से देर रात तक कौव्वाली का मुकाबला चला रहा। श्रोताओं से भरा बाबा का प्रांगण के सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन मौजूद रही।

इस दौरान सेख कयामुद्दीन,गुलशेर अहमद सिद्दीकी, चंदेश्वर जायसवाल, सरदार गुरदीप सिंह, सपा नेता अमित यादव ,अविनाश लखन,कमेटी के सदर वसीम अहमद कादरी, कोषाध्यक्ष बुद्धू लाल निगम, मुनव्वर अली बाबा, सरवर अली, तफसील अहमद ,उमेश वारसी ,सकुर अली, बड़कन वारसी, इकबाल अली,सुल्तान वारसी, विश्वनाथ यादव, आशिक अली बाबा, इसराईल सहित तमाम लोग उपस्थितरहे।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: