अयोध्याः राम की नगरी में किराएदार पीड़ित के मकान पर कर रहा कब्जेदारी, फर्जी मुकदमा भी दर्ज की दे रहा धमकी अयोध्या में अवैध कबजेदारी को लेकर पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है शिकायती पत्र में कहा गया है कि पीड़िता श्रीमती ऊषा देवी पत्नी स्व० राजेश नारायन शुक्ला, निवासिनी वशिष्ट कुण्ड, प्रहलाद घाट, थाना कोतवाली अयोध्या, जनपद- के- एल० आई० जी०सी०- 157, वैदेही नगर कालोनी, की रहने वाली है। पीड़िता का कहना है कि वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता जो कि भाड़े पर टैक्सी चलाने का कार्य करते है.
सन् 2019 से एक टैक्सी भाड़े हेतु लेने के दौरान परिचय और व्यवहार हो गया था दौरान बात-चीत वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा कहा गया कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह टैक्सी चलाकर अपना तथा अपने परिवार का भरण- पोषण करता है परन्तु चूंकि वह सुल्तानपुर का निवासी है उसके पास फैजाबाद नगर में रहने हेतु मकान अथवा निवास स्थान की व्यवस्था नहीं है और वह अत्यन्त ही गरीबी में जीवन व्यतीत कर रहा है.
अगर किसी प्रकार से उसको कुछ दिनो के लिए प्रार्थिनी के मकान में रहने की जगह मिल जाये तो उसको फैजाबाद क्षेत्र में टैक्सी चलाने के व्यवसाय में सुविधा हो जायेगी और जैसे ही वह स्वयं के लिए स्थायी निवास की व्यवस्था कर लेगा तो वह पीड़िता का उक्त मकान खाली कर देगा। यदि मकान को खाली करने के एवज में गम्भीर मुकदमे में फंसा देने का भय उत्पन्न करके प्रार्थिनी के पुत्र से मु०- 20,00,000/- (बीस लाख रुपया) की फिरौती भी मांगी जा रही है।
रिपोर्ट- सोनू चौधरी