Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जौनपुरः थाना  लाइन बाजार  क्षेत्र के रामपुर जमीन हिसामपुर निवासी एक व्यक्ति ने शीतला चौकियां पुलिस चौकी प्रभारी चंदन राय पर मारने-पीटने अपशब्द कहने व मोबाइल छीन लेने का गंभीर आरोप लगाया है. आरोपों से संबंधित पीड़ित का वीडियो इंटरनेट - मीडिया पोर्टल पर भी प्रसारित हो रहा है. वही चौकी प्रभारी ने पीड़ित परिवार के आरोपों को झूठ बताते हुए पूरी तरह खारिज किया है.

जानकारी के अनुसार वायरल  वीडियो में चौकियां क्षेत्र के रामपुर जमीन हिसामपुर के मोहन लाल मौर्य नामक व्यक्ति कहते सुना जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व भूमि विवाद को लेकर पट्टीदार से मारपीट हुई थी. विपक्षियों के हमले में मेरी पत्नी सलोनी मौर्य घायल हो गई थी. इस घटना की सूचना थाना लाइन बाजार व  पुलिस चौकी  चौकियां  पर लिखित सूचना दिए  जाने पर भी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की. तब पीड़ित परिवार ने जिला न्यायालय में शिकायत दायर किया.

 न्यायालय के आदेश पर मुकदमा भी दर्ज  हुआ, इसी बात को लेकर तीन दिन पूर्व न्यायलय के आदेश पर विवेचनाधिकारी चौकी प्रभारी चंदन राय चौकियां प्रभारी ने दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया. चौकी जाने पर चौकी प्रभारी चंदन राय ने मोहन लाल को अपशब्द  कहते हुए कई थप्पड़ जड़ दिए और उनका  मोबाइल भी छीन लिया. पीड़ित मोहन लाल ने  बताया की उसका मोबाइल अभी भी चौकी प्रभारी चंदन राय अपने पास रखे हुए हैं. इस घटना की आनलाइन शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी गई है. आज पुनः पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय पहुचकर एसपी अजय साहनी को अपना बयान देने के बाद न्याय की गुहार लगाई है. एस पी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही का अश्वसान दिया है.

रिपोर्ट- मंजू द्बिवेदी

इस खबर को शेयर करें: