अयोध्याः जनपद के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदरसा इलाके में करीम बख्श निवासी भदरसा टाउन अंतर्गत चौकी भदरसा ने 1975 को एक दुकान का एग्रीमेंट जमीदार नसीर मियां से कराया था लगभग 48 वर्षों से रिजवान कब्जा एवं काबिज है लेकिन बड़े शर्म की बात है की २६ जनवरी २०२३ विपक्षी, तौफीक, सलमान और भूमाफिया मोहम्मद जुबेर आदि लोग जबरदस्ती पुलिस की मदद से कब्जा करा रहे हैं.
वहीं, पीड़ित को बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिसकी शिकायत थाने और चौकी पर की गई. लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई. जब थाने और चौकी पर सुनवाई नहीं हुई तब पीड़ित रिजवान एसएसपी के दरबार में पहुंचा जिसमें एसएसपी साहब ने जल्दी कार्य होने का आश्वासन दिया और विपक्षी रिजवान को संतुष्ट कर घर वापस भेज दिया लेकिन बड़े शर्म की बात है की थानों और पुलिस चौकी ऊपर फरियादी का मामला निपट जाए तो फरियादी को एसएसपी कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े लेकिन यह थाना पूरा कलंदर के अंतर्गत चौकी भदरसा की हालत बद से बदतर होती चली जा रही है पीड़ित की सुनवाई न करना यह इनकी दिनचर्या बन गई है आखिर कब थाना और चौकी सुधरेगा यह एक अपने आप में यक्ष प्रश्न है.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी