आगराः दबंगो का दंबगई करते हुए वीडियो वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में दबंग अवैध असलाह समेत डंडे सरिया फबड़ा लिये दिख रहे है वीडियो में कुछ लोग दबंगो को रोकते हुए भही देखा जा सकता है. इसमें दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई है, इस विवाद में दो पक्षो के एक- एक व्यक्ति को गोली लगी है. यह मामला थाना बमरौली कटारा के समोगर ग्राम का है.
रिपोर्ट- आरती यादव