वाराणसीः बारिश के कारण गंगा लगातार बढ़ती जा रही है, बलिया के तरफ चेतावनी बिंदु क्रास कर खतरे के निशान के करीब गंगा पहुँच रही है. केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे गंगा का जलस्तर 68.72 मीटर था और इसमें 6 सेंटीमीटर प्रति घंटा की बढ़ोत्तरी लगातार जारी है. वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का निशान 71.262 है.
वाराणसी में गंगा शीतला माता मंदिर के अंदर आ चुकी है. वहीं वाराणसी में गंगा की सहायक नदी वरुणा का भी जलस्तर बढ़ने लगा है जिसे तटवर्ती इलाकों से लोग तेजी से पलायन कर रहे हैं. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार चारों तरफ हो रही बरसात की वजह से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है जो आगे भी जारी रहेगी.