खबर भदोही से हैं. जहां पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब (सल्ल.) की यौमे पैदाइश (ईद मिलादुन्नबी) का जश्न रविवार को पूरे जिले में झूम के मनाया गया. मस्जिदों से लेकर लोगों के घरों तक संपन्न हुए अन्य धार्मिक आयोजनों में सरकार की आमद मरहबा,आका की आमद मरहबा के नारे बुलंद होते रहे. हवा में सब्ज परचम लहराते रहे तो ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर बजते नातिया कलाम की धुन पर युवा बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक झूमते नजर आए. उधर मस्जिदों, इबादतगाहों व बुजुर्गों के आस्तानों से लेकर लोगों के घर मकान तक सजे रहे, तो हर ओर खुशी व उल्लास का आलम कायम रहा.
इस्लामी कैलेंडर के रबीउल अव्वल का पाक माह शुरू होते ही प्यारे रसूल के यौमे पैदाइश का जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गई थी. रविवार को पूरे जिले में सुबह से ही जश्न का माहौल कायम हो गया।मौसम खराब होने से भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। मुस्लिम बस्तियों में जश्न का माहौल बना रहा.
बच्चे युवा घरों से निकलकर सब्ज परचम लहराते व सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा का नारा बुलंद करते रहे. घरों में तरह-तरह के व्यंजन तैयार कर फातिहा पढ़ा गया व तबर्रुख का वितरण किया गया. अपराहन परचम कुशाई के बाद जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे.
रिपोर्ट- जमील अहमद