Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदाः हिंदू इंटर कालेज के लिपिक की हुई हत्या का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया, हत्यारोपी पत्नी और उसका प्रेमी निकला. फेसबुक के जरिए परवान चढ़े इश्क में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले का खुलासा करने में पुलिस को लंबी तहकीकात करनी पड़ी लेकिन एसओजी और पुलिस टीम को आखिरकार सफलता मिल गई. पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी के साथ उसके कथित प्रेमी और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से आला कत्ल चाकू के अलावा तीन मोबाइल, सिमकार्ड भी बरामद किए गए हैं.
 
अतर्रा कस्बा निवासी हिंदू इंटर कालेज के लिपिक प्रदीप चैरिहा उर्फ रामू पुत्र रामप्रताप की 18 अप्रैल की रात गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरे और डीबीआर भी गायब कर दिए गए थे. पुलिस की संयुक्त टीम इस हत्या का खुलासा करने में जुटी रही. हालांकि पुलिस का शक मृतक के भाई पर जा रहा था जबकि प्रदीप की पत्नी भी अपने देवर पर ही हत्या का आरोप लगा रही थी लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही थी. पहले तो पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर छानबीन की, लेकिन उसमें कुछ हासिल नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने लोगों से पूछतांछ करते हुए हकीकत जानने का प्रयास किया. बातचीत के दौरान इशारा आशनाई की ओर पहुंचा.

 इस पर पुलिस ने इस मसले को खंगाल डाला और मामला खुलकर सामने आ गया. गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उनके निर्देश पर पुलिस लगातार लिपिक की हत्या का खुलासा करने में जुटी रही. टीम में एसओजी को भी लगाया गया था. गुरुवार की सुबह लिपिक की पत्नी ज्योति चैरिहा देवर के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र देने अतर्रा थाने गई थी. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद जब कड़ाई से ज्योति से पूछतांछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया. ज्योति ने बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की सोते समय चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी. 

ज्योति को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने शहर स्थित एक ढाबा से सह हत्यारोपी संजय सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी शुकुल कुआं कोतवाली नगर, राघवेंद्र सिंह उर्फ आयुष सिंह पुत्र चंद्रशेखर निवासी लसड़ा पैलानी को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से तीन अदद मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद कर लिए. इतना ही नहीं आरोपियों के पास से आला कत्ल चाकू भी बरामद कर लिया गया. पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अतर्रा मनोज शुक्ला, एसओजी प्रभारी राकेश तिवारी, उप निरीक्षक मनीष रावत, सुजीत कुमार चैरसिया, कुलदीप पटेरिया, अश्विनी प्रताप, नीतेश समाधिया, भूपेंद्र सिंह, भानू प्रताप, सत्यम गुर्जर, सूर्यांश, आशीष शर्मा, विश्वनाथ, अजय पाण्डेय, शिवप्रसाद, ज्योति उपाध्याय आदि शामिल रहे.


रिपोर्ट- सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: