भदोहीः गोपीगंज में भरत मिलाप विश्व प्रसिद्ध अति प्राचीन है, गोपीगंज का भरत मिलाप देखने के लिए बड़े ही दूर दूर से लोग आते हैं और भगवान श्री राम का आशीर्वाद और अलौकिक रूप देखते हैं क्योंकि गोपीगंज का झांकियां अति ही सुंदर और आलोकित होती है. इन झांकियों की सुंदरता देखने में ही बनती है जो कि भगवान श्री राम चारों भाइयों का मिलाप हुआ और भगवान श्री राम पापी रावण का वध करके पाप का अंत किया. इस तरह बुराई पर अच्छाई की जीत हुई.
भदोही गोपीगंज के जिला प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्था थी, हजारों सैकड़ों श्रद्धालु भगवान श्री राम और माता जानकी भरत शत्रुघ्न माला फूल से वर्षा की और भगवान श्री राम का अनोखी रूप देखकर लोगों भक्ती में डूब गए साथ ही चारों भाइयों का इस तरह मिलाप देखकर श्रद्धालुओं का आंखें नम हो गई, गोपीगंज का दुर्गा पंडाल बहुत आलोकित अदभूत नजरा देखने को मिलता है.
जिला प्रशासन की व्यवस्था मेले में चारों तरफ चाक चौबंद थी मां दुर्गा की अनोखी रूप देखकर सैकोडों श्रद्धालु मां का आशीर्वाद लिया. गोपीगंज के चेयरमैन अध्यक्ष पहला दास गुप्ता गुरु हजारों श्रद्धालुओं का और जिला प्रशासन जलपान और चिकित्सा का व्यवस्था उपलब्ध कराई थी.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता