Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi: कचनार राजातालाब के पंचकोशी मार्ग के दोनों किनारे बनाए गए नाले को पूरा करना और नाली के ऊपर ढक्कन लगाना तथा उसमें संबंधित परेशानियां को दूर करना इस नाले से बरसात होने के बाद पानी सड़क तक भर जाती है और उससे राहगीर , गाड़ी मोटरसाइकिल वाले हादसे का शिकार होते है और नाले  कि जो बनावट हैं वह सड़क के ऊपर है जिससे पानी नाले में नहीं जाता है.

पानी सड़क को खराब करता है जिससे कचनार के वार्ड नं 6 से 10 तक के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रीति मोदनवाल पत्नी आशीष मोदनवाल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन प्राथमिकता के आधार पर व्यक्तिगत पहल करते हुए कचनार राजातालाब वाराणसी पंचकोशी मार्ग पर दोनों किनारे बनाए नाले को पूरा बनवाए तथा उस पर ढक्कन डालने की कृपा करें।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: