वाराणसीः प्रधानमंत्री के सांसदीय क्षेत्र वाराणसी में भ्रष्टाचार का जबरदस्त बोलबाला है जिसे रोका जाना उचित होगा। मैं समाजसेवी अनुराग सिंह निवासी ग्राम बखरिया थाना लोहता तहसील सदर का हूं। प्रार्थी के गांव में प्राइमरी स्कूल है जिसकी अपनी खुद की जमीन आरक्षित है। आराजी नंबर 8 और 9 इसके बावजूद ग्राम सभा की जमीन जो बंजर है। आराजी नंबर 7 है ।पर दो पक्के कमरे बने हुए थे सन अट्ठासी में बने थे। जो काफी मजबूत हालत में थे जिसमें बारात वगैरह रुकती थी और जब बारिश में कच्चे मकान चूवने लगते थे ।तो उसी में स्कूल को भी चलाया जाता था। जिसकी वजह से उसको स्कूल का कमरा माना जाता था जो काफी अच्छी हालत में था जिसको सांसद निधि से पैसा आया था किसी दूसरे स्टेट के सांसद निधि से जिसको अपने फायदे के लिए ठेकेदार ग्राम प्रधान वह अधिकारी गण मिलकर के खर्च कराने के लिए उस कमरे को ही आधार बनाकर गिरवा करके वहां पर दो कमरे का निर्माण करवाएं जिस को फर्जी तरीके से नीलाम व ध्वस्तिकरण किया गया। जबकि नीलामी का कोई प्रावधान इनको नहीं था नहीं कोई आदेश था। जिसमें मैंने प्रार्थी ने माननीय जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा जी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर उन्होंने लिखित रूप से आदेश दिया था कि वह कमरा स्कूल का ना टूटे इसके बावजूद आदेश की अवहेलना करते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए उस कमरे को जबरजस्ती गिरवा करके प्रार्थी को जेल भिजवाया गया वह फर्जी मुकदमा लिखवाया गया ।यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है। जिसके लिए प्रार्थी ने हाईकोर्ट का सहारा लिया तो हाईकोर्ट ने इस मुकदमे को सही माना पर फर्जी तरीके से इन्होंने पर्सनल इंटरेस्ट दिखा दिया प्रार्थी को। इसलिए मुकदमे को खारिज करते हुए पेंडिंग में डाल दिया गया लेकिन मुकदमे को कोर्ट ने सही माना। बावजूद उसके इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया। जबकि प्रार्थी ने कहा था कि उस पैसे को कहीं और इन्वेस्टमेंट कर दिया जाए जिससे कोई अच्छा काम जनहित में हो जाए ।जबकि प्राइमरी स्कूल में खुद की जमीन में कम से कम 9 कमरे पड़े हुए हैं। और बच्चों की संख्या 25से30 है ।जिस पर राजस्व की बहुत बड़ी क्षति है। और जीस बिल्डिंग को गिराया गया प्रधानाध्यापक ने जिलाधिकारी साहब को झूठा फोन पर जानकारी दिया कि कच्चा मकान गिरा कर के पक्के मकान को बनाया जा रहा है जिसका निर्माण सन 1950 में हुआ था। जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे पास है। जबकि यह बहुत बड़ा झूठ है। और मौके पर देखा जाए तो वह पक्का कमरा था। और काफी मजबूत हालत में था। और जिसके कुछ साक्ष्य भी हैं। और वह ग्राम सभा की जमीन में है। ना कि स्कूल की जमीन में है। अगर कोई निर्माण कार्य होता है तो स्कूल की जमीन में कराया जाना उचित होना या होगा। जबकि इसमें आरक्षण प्रणाली है। जिसको अपनाया नहीं गया। और वह जमीन स्टेडियम के लिए आरक्षित होनी है जिसको ग्राम सभा ने भी लिख कर दे दिया है। और क्षेत्रीय विधायक जी का भी लिखित दिया हुआ है। बावजूद उसके इतना बड़ा भ्रष्टाचार इस भ्रष्टाचार को रोका जाए जबकि हमारे प्रधानमंत्री जी हमारे मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन कर रहे हैं। तो इस प्रकार का भ्रष्टाचार क्यों हो रहा है। वह भी आपके राज्य में और आपके संसदीय क्षेत्र में। जिस पर आपका ध्यान नहीं जा रहा है ।या अगर दिया भी जा रहा है तो उसको नजरअंदाज कर दिया जा रहा है ।जिस के संबंध में माननीय पुलिस कमिश्नर को मैंने जब ज्ञापन दिया तो उनका कहना था कि जब सरकार ही चाह रही है तो हम और आप क्या कर सकते हैं ।आप कहीं और अपना ध्यान केंद्रित कीजिए इस मामले को छोड़ दीजिए। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है और यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है ।हम मीडिया भाई बंधु लोगों से निवेदन करते हैं कि ऐसे भ्रष्टाचार को मुक्त कराने की कृपा करें हम आपके आभारी रहेंगे। और ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई करें जैसे लेखपाल राजस्व निरीक्षक तहसीलदार ।और इनको हमारे कमिश्नर साहब ने बर्खास्त व सस्पेंट करने का लिखित आदेश दिये थं। जिस पर कार्रवाई नहीं हुई ।कृपा कर भ्रष्टाचार को मुक्त कराने की कृपा की जाए धन्यवाद नमस्कार समाजसेवी अनुराग सिंह जय काशी विश्वनाथ जय मां गंगे जय भारत मेरा व्हाट्सएप नंबर है 7318353102 और मेरा मोबाइल नंबर है 9696158470 जिससे आप लोग जनसुनवाई में सारी जानकारी के प्रकरण में ले सकते हैं कृपा करें.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता