Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 प्रयागराजः सिविल लाइंस में  बच्ची को अगवा करने की कोशिश पर सनसनी व्यापत है. बताया जा रहा है कि गर्ल्स हाईस्कूल गेट से शुक्रवार को बच्ची को अगवा करने की कोशिश की गई. जूनियर सेक्शन की छात्रा को एक व्यक्ति हाथ पकड़कर ले जाते पकड़ा गया. संरक्षक द्वारा उसे बुरी तरह पीटा गया और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.  


यह घटना सुबह सात बजे के करीब की है जब बच्चे स्कूल जा रहे थे और इसी दौरान एक शख्स जीएचएस गेट से कुछ दूर पर बच्ची का हाथ पकड़कर उसे अपने साथ ले जाते दिखा. शक होने पर अभिभावकों ने उसे टोका तो उसने भागने लगा. इस दौरान लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. 


सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है  कि पूछताछ करने पर उसने अपना मोबाइल तोड़ना चाहा. उसके बैग से स्प्रे, डायरी, चॉकलेट, ब्लेड व टेप भी मिला. साथ ही उसके साथ कुछ अन्य लोग भी थे जो भाग निकले.
पूछताछ में युवक ने  अपना नाम तौसीफ पुत्र अंसार बताया. और वह दिल्ली में महिंद्रा पार्क, जहांगीर नगर में रहकर प्राइवेट काम करता है. 


परिजनों की जानकारी देने पर दोपहर बाद उसका भाई व गांव का प्रधान भी सिविल लाइंस थाने पहुंच गए. पुलिस को बताया कि तौसीफ की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसका इलाज चल रहा है और वह चार दिन से लापता था.


इंस्पेक्टर सिविल लाइंस वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उसके घरवालों से कहा गया है कि वह इलाज संबंधी दस्तावेज लेकर आएं. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

रिपोर्ट- रिम्मी कौर
 

इस खबर को शेयर करें: