Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः विश्व मत्स्य दिवस के अवसर पर युवाओं ने मत्स्य अंगुलिकाओं को गंगा नदी में प्रवाहित किया. स्थानीय बल्लुआ घाट स्थित गंगा तट पर युवा समाज सेवी शुभम् सिंह के नेतृत्व में रिवर रैंचिंग कार्यक्रम के तहत युवाओं ने मत्स्य अंगुलिकाओं को पवित्र गंगा नदी में प्रवाहित करते हुए नदी से  मछलियों के बच्चों को न पकड़ने के लिए जागरूक भी किया गया.

 इस अवसर पर शुभम सिंह ने कहा कि मछलियां नदी के इको सिस्टम की महत्वपूर्ण कड़ी होती हैं. यह नदी की सफाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि अगर गलती से मछलियों के छोटे बच्चे जाल में फंस जाए, तो हम उन्हें वापस नदी में छोड़ दें. ताकि नदी में मछलियों का संतुलन और निषाद समाज की आजीविका दोनों बनी रहे. गंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए हमें यह करना ही होगा. इस दौरान शुभम सिंह, गोविंद यादव,  आयुश पांडेय, हेमंत केशरी, प्रकाश गुप्ता, अनिल साहनी रहें.

 

इस खबर को शेयर करें: