
बांदाः यूपी जिले के बांदा में ननिहाल जा रहे युवक को दबंगों ने सरेआम रास्ते चलते गोली मार दी. बताया जा रहा है गोली मारने वाले दबंगों के परिवार की 2 दिन लड़की लापता हो गई, शंका के आधार पर इन्हें लगा कि ले जाने वाले लोगों को युवक जानता है.
जिस कारण उन्होंने नाना को लेकर ननिहाल जा रहे युवक को सरेआम बीच रास्ते गोली मार दी. जिसे लोकल अस्पताल के भर्ती कराया गया. जहां से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गोली मारने वाले दबंग अभी फरार बताये जा रहे हैं. मामला बबेरू थाना के तराया गांव का है.
DSP बबेरू ने बताया कि एक युवक को गोली लगी है, जिसे अस्पताल के भर्ती कराया गया है। साथ ही मामला दर्ज कर जांच करके आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट- फैयाज खान