Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः महिला महाविद्यालय में 21-28  नवम्बर तक ,  छात्र नेतृत्व और जीवन कौशल विकास पहल के तहत  छात्राओं में व्यक्तित्व विकास करने हेतु रंगमंच कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. यह  सात दिवसीय कार्यशाला है . जिसमे की छात्राओं की बॉडी लैंग्वेज, भावनाओं, मुखर कौशल, टीम निर्माण, आत्मविश्वास, सहानुभूति आदि के कौशलों को विकसित करने हेतु विभिन्न गतिविधिया करवाई जाएंगी.


 माना जाता है की परफार्मिंग आर्ट्स व्यक्ति को जीवन की कला (आर्ट ऑफ़ लिविंग ) सिखाते है . इस कार्यशाला में 70 छात्राओं ने पंजीकरण करवाया है . बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुधीर के जैन  ने एमएमवी की  छात्राओं में  नेतृत्व और जीवन कौशल के विकास लिए इस  पहल  की संकल्पना की है. लीडरशिप इनिशिएटिव के अंतर्गत कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर  इनु मेहता के मार्गदर्शन में लीडरशिप टीम अलग अलग विषयों पर कार्यशाला करवाती रहती है .
 

इस खबर को शेयर करें: