शहाबगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा ठेकहा में स्थित कंपोजिट विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने शुक्रवार की रात कमरों में लगे पंखे और एमडीएम के खाद्य सामाग्री लाउडस्पीकर हार्मोनिया, और कम्प्यूटर सहित सभी कक्ष के चाभी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की जानकारी शनिवार की सुबह तब हुई। जब ग्रामीणों दरवाजों की कुंडी टूटी देख इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक अच्युता नंद त्रिपाठी को दिया। घटना की जानकारी होते ही प्रधानाध्यापक ने पुलिस और बीईओ को दी। प्रधानाध्यापक ने शनिवार को थाने पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।