Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः मीनाक्षी पैलेस बोदला लोहामंडी मार्ग स्थित केनरा बैंक मैं मयंक जैन दोपहर 12:30 बजे 1लाख रुपए जमा करने गया था . बैंक में भीड़ होने के कारण दो अज्ञात महिलाओं ने भीड़ का फायदा उठाते हुए मयंक जैन के थैले से अचानक रुपए पार किए. शातिर महिला का थैले से रुपए निकालते हुए वीडियो बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. 

मयंक जैन जब रुपए जमा करने के लिए पहुंचा काउंटर पर पहुंचा तो थैले में  रुपए नहीं थे. पीड़ित मयंक जैन द्वारा जब यह घटना बैंक स्टाफ को दी गई तो जानकारी के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी खंगालने पर महिला का थैले से रुपए निकालते हुए वीडियों सामने आया. पीड़ित ने 112 पर जानकारी दी और बोदला चौकी पर तहरीर दी. 

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: