Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सिगरा थाना क्षेत्र के पाशँ कॉलोनी संगीतकार सुचारिता गुप्ता के फ्लैट का ताला तोड़कर करीब 50 लाख नगद व आभूषण की चोरी के मामले में पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है यह पांचों शातिर चोर बरेली जिले के रहने वाले हैं. पांचों शातिर चोर कार से कॉलोनी में घूमते रहते हैं और जो फ्लैट उनको सुनसान दिखाई पड़ता है उसमें हाथ साफ कर लेते हैं और वहां से भाग निकलते है.

सिगरा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इन पांचों शातिर चोर को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने अपने कार्यालय पर पांचों शातिर चोर को मीडिया के सामने पेश किया और बताया कि पांचों शातिर चोरों में वसीम खान बरेली के सैनिक कॉलोनी, शाहरुख खान और फरहत यार खान रोहिली टोला, दुष्यंत सिंह रजत बिहार, कॉलोनी, और विक्की वर्मा मोहल्ला कोटपुर पुराना के निवासी हैं.

पुलिस ने इनके पास से चोरी के 6 लाख ,21 हजार रुपए, 170 ग्राम सोने के टुकड़े, 13 ग्राम की लॉकेट समेत सोने की चेन, जिसकी कीमत11 लाख रुपए की बताई जा रही है पांच शातिर चोरों के पास से बरामद की गई है. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने पुलिस टीम के लिए 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार सुचारिता गुप्ता सिगरा वाराणसी कॉन्वेंट स्कूल में संगीत की टीचर है सिगरा गांधीनगर फ्लैट में सुचारिता गुप्ता और उनके पति रविंद्र गुप्ता रहते हैं .

 31 मार्च को सुबह सुचारिता गुप्ता जब स्कूल चली गई कुछ देर बाद उनके पति रविंद्र गुप्ता भी ड्यूटी चले गए. इसी दौरान कार में सवार पांच शातिर चोर सुचारिता गुप्ता के निवास स्थान पर पहुंच गए पहली मंजिल पर स्थित सुचारिता गुप्ता और उनके पड़ोसी के फ्लैट का ताला बंद था कार में बैठे पांच शातिर चोरों ने सुचारिता गुप्ता के फ्लैट का ताला तोड़ा और अलमारी से मात्र 20 मिनट में नगद और आभूषण लेकर सुचारिता गुप्ता के निवास स्थान से भाग निकले.

घटना की सूचना पाकर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फिर सीसीटीएनएस के माध्यम से इन पांच शातिर चोरों के रूट की चेकिंग की गई तो यह पता चला कि जिस कार से चोर आए थे. वह कार इलाहाबाद से वाराणसी सिगरा में आई हुई थी इसके बाद क्राइम ब्रांच और सिगरा पुलिस इलाहाबाद पहुंची वहां से सुराग मिलते गए और पुलिस टीम द्वारा पांचों शातिर चोर पकड़ लिए गए. इन पांच शातिर चोरों में से एक चोर गंजा है जो चोरी करने के समय बिग लगा लिया करता है. 

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: