चकिय/चन्दौली। ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरों ने आतंक मचाया हुआ है।चोरों के कितने हौसले बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं चकिया तहसील के शहाबगंज थाना क्षेत्र के बड़गांवा गांव में बुधवार की दोपहर में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया घर में घुसकर दो घरों से बक्से का ताला तोड़कर जेवरात सहित लाखों रुपए का माल पार कर दिया। आप को बता दें बडगांवा के लाल बहादुर पाल व सुबास पाल दोनों पड़ोसी है। बुधवार की दोपहर में लाल बहादुर की पत्नी घर में ताला बंद कर गांव से बाहर पाही पर चली गयी।
घर पर एकांत पाकर चोर दरवाजे का ताला तोड़कर घुस गये। वहीं घर में रखे बड़े बक्से का ताला तोड़कर 15 हजार रुपए नगद, सोने की चैन, कनफूल व चांदी की पैंजनी, करधनी सहित अन्य समान ले गये।पाही से घर वापस आने पर ताला टूटा व आंगन में बिखरा समान देख अचंभित हो गयी। वही पास के मकान सुबास के घर में भी रखे आलमारी का ताला तोड़कर मकान बनवाने के लिए रखा एक लाख रुपए व जेवर ले जाने में सफल रहे।
सुबास ने बताया कि तीन दिन पूर्व ही बीस भेड़ों को बेचकर एक लाख रुपए घर पर आलमारी में रखा था।आलमारी का ताला तोड़कर मकान बनवाने के लिए रखा एक लाख रुपए व जेवर ले जाने में सफल रहे। भुक्तभोगीयो ने पुलिस को सूचित किया पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।