Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुरः विकासखंड सिटी के अघवार ग्राम सभा में व्याप्त गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सफाई कर्मी सिर्फ ग्राम प्रधानों के इशारे पर ही जहां कहते हैं वहां साफ सफाई करते हैं. जबकि देवो जैसा घातक रोग पांव पसार चुका है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मंडलायुक्त महोदय से मांग किया है कि सिटी विकासखंड के अबार ग्राम सभा में साफ-सफाई व अघवार चौराहे से जुड़ा रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित एक फूल को दबंगों ने बंद कर दिया है.

 जिससे जल निकासी नहीं हो पा रही है गंदगी का अंबार जल निकासी न होने से भयंकर खतरा होने की संभावना ग्रामीणों ने जताते हुए मंडलायुक्त महोदय जिला अधिकारी महोदय से तत्काल सिटी ब्लॉक के अघबार ग्राम सभा में साफ-सफाई सुदूर कराने की मांग किया है.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: