Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय द्वारा आयोजित शिविर में 15 मरीजों का अद्यतन फेको विधि से  आपरेशन एवं फोल्डेबल लेन्स का  प्रत्यारोपण.किया गया आर.के नेत्रालय में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर को संबोधित करते हुए देश के जाने माने नेत्र चिकित्सक डा.आर.के ओझा सर ने कहा समाज में रहकर लोगों की सेवा करना ही नारायण सेवा करने के समान है, जो लोग जरूरतमंदों की सेवा सहायता करते हैं, वे सच्चे समाजसेवी हैं। अपने लिए तो सभी जीते हैं, जो दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं। वे सच्चे मानव होते हैं। 

 

शिविर में उपस्थित महादेव कालेज वाराणसी के प्रबन्धक  अजय सिंह ने कहा कि सेवा तो भगवान का स्वरूप है। बुद्धिमान व्यक्ति वही है,जो  अपने जीवन के मर्म को समझता है। जरुरतमंद व्यक्तियों की निस्वार्थ सहायता से  हमें परम सुख की प्राप्ति होती है, वहीं सत्य के मार्ग पर चलने की भी प्रेरणा मिलती है।

  शिविर में प्रमुख रूप से डा.बन्दना,डा.राजीव, संजय कुमार सिंह(अध्यक्ष मातृभूमि सेवा ट्रस्ट) रंजन,डा.आयुषि,मिथिलेश पाण्डेय (डिप्टी डायरेक्टर) विवेक राय,अभय त्रिपाठी, सरिता, सुनीता, पंकज उपाध्याय,शाहील कश्यप, प्रियंका, बबलू सुबाष विश्वकर्मा,सुमंत कुमार मौर्य, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें: