वाराणसीः लंका थाना क्षेत्र में आज आग लग गई, आग लगने से इलाके में मच गया ये घटना लंका थाना क्षेत्र के माधव मार्केट का है जहां भोजनालय में भोजन बनाते समय अचानक सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते आग लग गई, लोग शोर मचाते हुए मदद की गुहार लगाते रहे. इस घटना के बारे में दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया. इस दौरान भोजनालय के मालिक श्याम झुलस गये. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि भोजनालय में कुछ कर्मचारियों के साथ श्याम भोजन बना रहे थे. इस दौरान सिलेंडर से आग लग गई और देखते ही देखते लपटें तेज होने लगीं. इस घटना के बाद आसपास की दुकानों में आग न फैल जाय इसकी आशंका से लोग सहम गय.
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग बुझाने के प्रयास में झुलसे श्याम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.