![Shaurya News India](backend/newsphotos/1667818289-WhatsApp Image 2022-11-07 at 02.40.40.jpeg)
वाराणसीः नगर निगम/निकाय चुनाव वाराणसी के प्रभारीगण मनोज पाण्डेय मुख्य सचेतक विधान मंडल दल/पूर्व कैबिनेट मंत्री/विधायक ऊँचाहार, आर० के० वर्मा विधायक प्रतापगढ़ और जाहिद बेग साहब विधायक भदोही द्वारा सर्किट हाउस वाराणसी के सभागार में 8 नवम्बर को पार्षद पद के दावेदारों संग बैठक करेंगे. इसके अलावा महापौर पद के दावेदारों संग तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग बैठक करेंगे.
इसी कम्र में समाजवादी साथियों से अनुरोध करते हुए कहा गया है कि जिस बैठक में जिन लोगों को बुलाया गया है उस बैठक में वही लोग शामिल हो, यदि किसी साथी को कोई सुझाव देना हो तो बैठक के बाद दे सकता है.