Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः मंडुआडीह पुलिस ने पिछले दिनों मैरेज लान में चोरी किए गए सामान के साथ अहरौली निवासी कल्लू गुप्ता को शुक्रवार को बौलिया तिराहे के दुर्गा माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर चोरी करने वाले कल्लू गुप्ता को जेल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार उसके पास से पुलिस ने 9750 रुपए नगद बरामद किया गया मंडुआडीह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी कल्लू गुप्ता ने स्वीकार किया कि पिछले दिनों
 9 फरवरी को चांदपुर स्थित मैरेज लॉन से मैंने तथा सलारपुर निवासी मेरे साथी अजय गुप्ता ने मिलकर दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम दिए.

 कल्लू गुप्ता ने बताया कि हम दोनों ने ही मिलकर बैग में रखे हुए सोने और चांदी के जेवरात चुराए थे और चुराए हुए जेवरात को हम दोनों ने रामनगर के एक सोने की दुकान पर एक लाख तीस हजार में बेचकर हम दोनों ने 65 हजार 65 हजार रुपए आपस में बांट लिए थे. साथ ही बताया कि  मेरे पेंट के जेब में जो रुपया मिला है वही 65 हजार मुझे हिस्से में मिला है और यही बचा हुआ रुपया है और गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मंडुआडीह समेत अन्य थानों में भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: