![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657948296-IMG-20220201-WA0026.jpg)
वाराणसीः रोहनिया थाना अंतर्गत भदवर चौकी क्षेत्र के अशर्फी नगर कॉलोनी मे बीती रात मुख्य द्वार का ताला तोड़कर लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीव राय के मकान में 2 वर्षों से रह रहे किराएदार आशीष श्रीवास्तव का लगभग चार लाख के गहने पर बीती रात चोर ने हाथ साफ कर दिया.
पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पत्नी सुमेधा श्रीवास्तव के साथ कल बृहस्पतिवार शाम लगभग 6:00 बजे उसके इलाज के लिए अपने ससुराल मिर्जापुर गया हुआ था और जब अगले दिन वापस घर लौटा तो देखा कि घर के मुख द्वार का ताला टूटा हुआ था जब मैंने घर के अंदर प्रवेश किया तो घर के सामान बिखरे हुए थे तीनों अलमारियां टूटी हुई थी जिसमें 1 में रखे गहने गायब थे जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी.
घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी भादवर अमित सिंह ने घटना का निरीक्षण किया पीड़ित मूल रूप से प्रयागराज प्रीतम नगर का निवासी है 2 वर्षों से संजीव राय के मकान में किराएदार के रूप में रहते हैं पीड़ित लहरतारा स्थित एक निजी विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला