वाराणसीः मंडुआडीह बाजार थाने के निकट राम कुमार गुप्ता का प्रवीजन,जनरल स्टोर की दुकान है कल रात को चोरों ने लाकर तोड़कर ₹40000 और 1 किलो च्वयनप्राश का डब्बा कैलकुलेटर मशीन पर हाथ साफ कर दिया.
सुबह राम कुमार गुप्ता सो कर उठे तो दुकान में देखा की लॉकर टूटा पड़ा है सामान बिखरा हुआ था. फिर राम कुमार गुप्ता मंडुवाडीह थाने में जाकर चोरी की तहरीर दी. मंडुवाडीह पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला