![Shaurya News India](backend/newsphotos/1683612406-WhatsApp Image 2023-05-08 at 10.38.38 PM.jpeg)
चन्दौलीः शातिर चोरो ने 4 दिन में दो बार कम्पोजिट विद्यालय में चोरी को घटना को अंजाम दिया. बीते शुक्रवार को लगभग 50 हजार में हरमुनिया, फैन,साउंड सहित सामान माल चोरों ने हाथ साफ किया था. ताबड़तोड़ चोरी की घटना से ग्रामीण इलाकों में दहशत फैल गया है. शातिर चोरों की डर से विद्यालय का बचा हुआ समान ग्राम मुखिया के घर रखा गया है. प्रधानाध्यापक का नाम अचुत्या नंद त्रिपाठी ने बताया कि लगभग 2 से ₹3 लाख की चोरी हुई है. शाहबगंज थाना क्षेत्र के ठेकहा कम्पोपोजिट विद्यालय में दो बार चोरी की घटना पर पुलिस के पेट्रोलिंग सवालिया निशान उठ रहे है.