वाराणसीः मजदा पार्किंग के पास वाराणसी लक्सर थाना क्षेत्र मे मंगलवार की सुबह सेवानिवृत्त दक्षिण भारतीय शिक्षक का डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल एप्पल का उचक्के छीन कर भाग निकले मोबाइल छीलने के बाद उचक्का टोटो में सवार होकर भाग निकला टोटो चालक ने उचक्के की मदद की. मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त अध्यापक सूर्य प्रकाश हैदराबाद 6 सदस्यीय दल के साथ बाबा काशी विश्वनाथ और अन्य मंदिरों के दर्शन के लिए शनिवार को वाराणसी आए हैं
यह दल रामकुंड स्थित इलाज में ठहरे हुए हैं मंगलवार को लोग श्री काशी विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा का दर्शन करने के बाद लक्सा गिरजाघर रोड स्थित मजदा पार्क के पास खड़ा था. इसी दौरान उचक्का अध्यापक सूर्य प्रकाश जी का एप्पल का मोबाइल स्क्रीन पर फोटो में बैठकर भाग निकला
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी