Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः शहर में पुलिस और प्रशासन एक और मुस्तैदी के दावे कर रही है वहीं चोर पुलिस वालों को चैलेंज कर रहे है. चोर पुलिस की हर फितरत को देखते हुए घरों और दुकानों का निशाना बना रहा है. चितईपुर में चोरों ने शुक्रवार की रात आभूषण की दुकान से लाखों के आभूषण और नकदी ले उड़े. दुकानदार रजनीश के मुताबिक चोर 8 किलो चांदी के आभूषण और ₹25हजार रुपए चोर ले गए हैं. सूचना पर चितईपुर थाने की पुलिस पहुंची और जांच की औपचारिकता पूरी कर लौट गई.

बताया जाता है कि नवापुरा के रजनीश की चितईपुर-चुनार मार्ग पर आभूषण की दुकान है. शुक्रवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए. इस दौरान रात में चोर पीछे की दीवार से छत पर चढ़े चोर छत तोड़कर दुकान में उतरे. इसके बाद दुकान खंगाल दिया.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला
 

इस खबर को शेयर करें: