वाराणसीः लोहता भरथरा में रमेश कुमार के घर में लगे खिड़कियां और छड़ कुछ चोरों के द्वारा रात को निकली जा रही थी गईं खट खुट के आवाज लगी तब रमेश कुमार की नीद खुली तो मैने देखा तो कुछ चोर मेरे घर में लगे।खिड़कियां तोड़ कर निकाल रहे हैं और मैं दौड़ा कर उस चोर को पकड़ा और पकड़ने के बाद मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा और देखा तो कल्लू पुत्र शंकर था और मै तुरंत 112 पर कॉल किया और तुरंत पुलिस मौके घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस कल्लू को पकड़कर थाने पर ले गई और पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1706610985-862922791.jpeg)