वाराणसी: मंडुआडीह थाना क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित एक बियर की दुकान के बुधवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया. दुकान के सेल्समैन शुभम कुमार ने बताया जब वह दुकान पहुंचे तो कूड़ा बीनने वाला ने बताया कि आपके दुकान की खिड़की की ग्रिल टूटी हुई है।
इन्होंने अंदर जाकर देखा तो 85,000 नगद सहित 55 हजार रुपए के माल पर चोर हाथ साफ कर चुके हैं उन्होंने इसकी सूचना तत्काल मंडुआडीह थाने और मैनेजर के साथ ही मालिक को दी.
एसओ मंडुआडीह राजीव सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी मिली है मालिक ने उस शंका जाहिर की है। तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है जो सच्चाई सामने आएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला