चंदौलीः अलीनगर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर तीन में चोरों ने पुलिसकर्मी के घर में घुसकर एक लाख 30 हजार नकद और 20 लाख रुपए से अधिक मूल्य के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिसकर्मी का पूरा परिवार बीमार मां को देखने गांव गया हुआ था और घर में ताला बंद था। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। भुक्तभोगी ने थाने में लिखित तहरीर दे दी है।अलीनगर निवासी रामजी डायल 112 में जौनपुर में तैनात हैं। विगत 22 जून को पुलिसकर्मी का पूरा परिवार बीमार मां को देखने गांव तियरा गया हुआ था।
बीती रात चोरों ने घर में घुसकर 16 ताले चटका डाले और ₹130000 नगद सहित तकरीबन 20 लाख रुपए मूल्य के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की सुबह पुलिसकर्मी के ड्राइवर ने गेट का ताला टूटा देखा तो तत्काल इसकी सूचना रामजी को दी। परिवार के लोग भागे भागे घर पहुंचे तो देखा कि सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है और आभूषण और नकदी गायब हैं। चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए हैं। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
रिपोर्ट- जय शंकर तिवारी