Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


बांदाः उत्तर प्रदेश के बाँदा में आज एक ऐसा नायाब बकरा देखने को मिला जिसके जिस्म में मस्जिद की मीनार और चांद देखने को मिला इतना ही नहीं बकरे के कान में भी ऐसा कुछ लिखा हुआ है जिसे मुस्लिम समुदाय में सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. जी हां उस बकरे के कान में मुस्लिम समुदाय के पहले पैगम्बर सैयद मुहम्मद लिखा हुआ है. इसी खासियत की वजह से इस बकरे को देखने के लिए जनपद के लोग दूर दूर से देखने आते हैं. इतना ही नहीं जब इस बकरे के मालिक से बकरे के शरीर में बनी बनावट और लिखावट के विषय में जानकारी ली गई तो उसने बताया कि बकरे के शरीर में बनी इन बनावट और लिखावट का हमारे इस्लाम धर्म में बड़ा ही महत्व है. सैयद मुहम्मद हमारे मजहब के पहले पैगम्बर हैं जिन्हें अल्लाह की मान्यता दी जाती है और जो बकरे के शरीर में मीनार बनी है ये वही निशान है जिसमे हम सभी मुस्लिम धर्म के लोग सैयद मुहमम्द साहब की इबादत करते हैं. जब हमने बकरे के मालिक से उसके कीमत की बात की तो उसके बाद कि अभी उसकी कीमत 2 लाख रुपये लग चुकी है फिलहाल बकरे का मालिक उसे बेंच नहीं रहा है अगर आगे और कीमत बढ़ी तो बेचेगा. 
रिपोर्ट- फयाज खान

इस खबर को शेयर करें: