Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः जिले में फन लैंड विकास प्रदर्शनी हमेशा कि तरह इस बार भी जनपद में आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं. इस बार यह प्रदर्शनी मेला नका के स्थान पर देवकाली तिरहा स्थित एक लॉन में लगाई गयी है. 

मेला प्रभारी वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि मेले में इस बार पहले से अधिक मनोरंजन के साधन लेकर आया है. पहली बार प्रदेश व जिले में टावर झूला लगाया गया है, जो मेले का आकर्षण केंद्र बना हुआ है. इसके आलावा कई प्रकार के झूले व बच्चों को खेलने के संसाधन उपलब्ध हैं.

मेले का औपचारिक शुभारम्भ शीघ्र ही नगर विधायक के हाथों से कराया जायेगा. मेले में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग के लिए तीन स्थान बनाये गये हैं. वहीं मेले में तरह-तरह की दुकानें लगाई गई हैं. जिसमें फिरोजाबाद की चूड़ियों की दुकानें दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी

इस खबर को शेयर करें: