Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुरः राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के द्धारा देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिकों की मांग पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक मई को दिल्ली संसद मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे देश के अलग अलग राज्यों के हजारों कार्मिक शामिल हुए.  राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी पी सिंह रावत ने कहा है कि केंद्र सरकार को अब बिना इंतजार किए पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय जल्द लेना चाहिए क्योंकि एनपीएस व्यवस्था में देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिकों को भारी नुकसान हो रहा है. बी पी सिंह रावत ने कहा है कि एनपीएस व्यवस्था से सरकार को भी नुकसान है और कार्मिकों को भी भारी  नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, जबकि पुरानी पेंशन योजना सरकार और कार्मिकों के लिए फायदेमंद है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने जोर देकर कहा है कि जिस तरह से राजस्थान छत्तीसगढ़ झारखंड पंजाब हिमाचल सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय लिया है। उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपने देश के कार्मिकों के हित मे पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि लाखों अनुनय विनय के बाद भी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय 2024 से पहले नही लिया, तो देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिक आगामी लोकसभा चुनाव में करारा जवाब देगे.

    बी पी सिंह रावत ने कहा है कि 1 मई दिल्ली संसद मार्च कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर राज्य के एनपीएस कार्मिक शामिल हुए है. इसके लिए सभी राज्यों में प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.  दिल्ली संसद मार्च कार्यक्रम को लेकर देश के सभी एनपीएस कार्मिक शिक्षक अधिकारी डाक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी बैंक कर्मी पुलिस कर्मी रेलवे कर्मी सभी में उत्साह दिखाई दिया। अधिकतर महिला एनपीएस कार्मिक अपने परिवारजनों सहित दिल्ली संसद मार्च कार्यक्रम में शामिल हुए। उत्तराखंड से सीताराम पोखरियाल के नेतृत्व में ढोल दमाऊ बजाते हुए दिल्ली संसद मार्च में पहुंचे, तो वही राजस्थान छत्तीसगढ़ झारखंड पंजाब हिमाचल के कार्मिक अपने एनपीएस का पैसा केंद्र सरकार से वापस लौटने के लिए 1 मई दिल्ली संसद मार्च कार्यक्रम में  बड़ी भूमिका में भागीदारी की है.

  इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रदेशो से पहुचे पदाधिकारीयो डॉ अनिल स्वदेशी, राकेश कंधारिया, चतुर सिंह, अछूतानंद हजारिका, एस किशोर पटनायक, शिवानी दास, जगदीश यादव,  राजेश यादव, शकुन बनी, विक्रम सिंह रावत, बसंत चतुर्वेदी, प्रीता पटेल, केसर सिंह चंपावत, वीरेंद्र दुबे रोहित तिवारी, लैलुन भारद्धाज, डॉ आलोक यादव विमलेश अग्रहरि, सरदार गुरुमुख सिंह, हेमराज जाट मुख्य रूप से संबोधित किया. इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सो से हजारो कार्मिक उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव
 

इस खबर को शेयर करें: