
वाराणसीः चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित दैत्रा बाबा मंदिर का दान पात्र तोड़कर हजारों की चोरी की घटना समाने आई है जानकारी के अनुसार मंदिर पर माला बेचने व देख रेख करने वाले महेंद्र सैनी ने बताया कि रात को मंदिर का गेट बंद कर वे घर चले गए थे. सुबह पांच बजे पहुचे तो गेट का ताला व मंदिर में लगा दान पात्र टूटा था.
आपको बता दें कि ऐसी घटना पहले भी घट चूकी है घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचीं. सुंदरपुर चौकी इंचार्ज घनश्याम मिश्र का कहना है कि यह मंदिर मंडुवाडीह थाने में पड़ता है. जबकि उक्त मंदिर व पुलिस चौकी की दूरी महज पचास मीटर है. उसके बावजूद सात महीने में मंदिर में दूसरी बार चोरी की घटना घट चुकी है. पुलिस चोरी का खुलासा करना तो दूर, वह अपने क्षेत्र के बाहर का मामला बताकर पल्ला झाड़ रही है. पुलिस की इस रवैये से क्षेत्रिय जनता में आक्रोश देखने को मिली.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला