बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा में रविवार को पुलिस के द्वारा तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों में से एक बदमाश को गोली लगी. जिसको पुलिस के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल बांदा में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि रविवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था और स्थानीय पुलिस के द्वारा यह चेकिंग अभियान चिल्ला थाना तरफ किया जा रहा था. जिसको लेकर स्थानीय पुलिस के द्वारा सड़कों पर उतर कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.
उसी के दौरान बुलेट में सवार तीन संदिग्धों को जब पुलिस ने हाथ देकर रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस को देखते ही भागना शुरू कर दिया. ऐसा करने के बाद पुलिस के द्वारा उनका पीछा किया गया और जब यह सभी बदमाश एक खेत की तरफ भागने लगे तो पुलिस ने दौड़ कर उनको पकड़ने का प्रयास किया. उसी दौरान एक बदमाश के द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिस पर जवाबी फायर करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की उसी के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लग गई और दो बदमाशों को पकड़ कर दबोच लिया गया.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले चिल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी में इन तीनों बदमाशों का हाथ था तलाशी के दौरान इनके पास से चिल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी किए गए माल को बरामद किया गया है और इन बदमाशों ने दो और लूट के अंजाम को कुबूल किया है. फिलहाल, तीनों बदमाशों को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेजने का काम किया जा रहा है.
रिपोर्ट- फैयाज खान की रिपोर्ट