Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः राम नगरी अयोध्या में भी निवेश एवं रोजगार की थीम पर तीन दिवसीय यूपी दिवस का आयोजन किया गया है. डीएम नीतीश कुमार ने फीता काटकर उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम में 10 दिवसीय मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है. जिसमें सभी विभागों द्वारा स्टाल भी लगाया गया है डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि विकास की इकाई ब्लॉक और गांव के लोगों को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है. 

विभिन्न योजनाओं के स्टाल भी लगाए गए हैं ताकि सभी लोग योजनाओं से रूबरू हो सकें, सरकार की मंशा है विकास की योजनाओं से सभी लोग लाभान्वित हो, डीएम ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से लोग उत्तर प्रदेश की संस्कृति से भी रूबरू हो, हमें गर्व की अनुभूति होनी चाहिए कि उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर है और विकास को कैसे गति प्रदान कर सकते हैं इस पर भी ध्यान देना है. मूल इकाई ग्राम पंचायतों के माध्यम से कैसे लोगो को मुख्यधारा में ला सकते हैं यह मुख्य उद्देश्य है, जब हम उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाएंगे तब हमें गर्व की अनुभूति होगी. सबको साथ लेकर चलना सबका विकास हो यह सबसे महत्वपूर्ण है,जो भी छूटे हुए लोग हैं उनको भी साथ लेकर विकास के मुख्यधारा में लाना है यही उत्तर प्रदेश दिवस का थीम है.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी
 

इस खबर को शेयर करें: