Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सिंगरौलीः हाकी के जादूगर के नाम से ख्यातिलब्ध मेजर ध्यानचंद्र के जन्मदिन 29 अगस्त को सरकार द्वारा खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. खेल दिवस के उपलक्ष में बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सीडब्लूएस जयंत क्लब की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जयंत क्लब की टीम को 1-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया. हरफन खिलाड़ी मौली को गोल्डन बूट खिताब से नवाजा गया.


 जिला फुटबाल संघ सिंगरौली के तत्वाधान में मेजर ध्यानचंद्र का जन्म दिवस धूमधाम से मनाने के लिए तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन विन्ध्यनगर स्थित एनटीपीसी के अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित किया गया. बुधवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ.


 फाइनल मैच का शुभारंभ महाप्रबन्धक एनटीपीसी सुभाष चन्द्र नायक ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया. समापन कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सिंगरौली जिला के डीएम राजीव रंजन मीणा ने विजेता व उपविजेता टीम के कप्तान को ट्राफी देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक एनटीपीसी सुभाष चंद्र नायक ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जब भी खिलाड़ियों को जरूरत होगी एनटीपीसी उनकी हर सम्भव मदद करने के लिए भरपूर प्रयास करेगी.


 जीएम एनटीपीसी फनी कुमार , अध्यक्ष  मध्यप्रदेश फुटबाल संघ के सह सचिव आरपी पटेल , संजय प्रताप सिंह, डॉ.अश्वनी तिवारी,डॉ. आरडी पांडेय, कार्यक्रम के संयोजक जिला फुटबाल संघ के सचिव लवकुश कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष असगर अली, जिला उपाध्यक्ष अफसर हुसैन, बब्बू भाई, जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मोहम्मद सैफ अली, राजा एका ,जिला सह सचिव संजय गौतम,सुरेश गिरी, हरि रमाकांत, महेश सिंह , बाल गोविंद सिंह सहित अन्य  पदाधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट- आर के शर्मा

इस खबर को शेयर करें: