वाराणसीः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने क्षेत्रीय महामारी विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम (साउथ ईस्ट एशिया रीजन) भारत सम्मेलन, 2023 का आज वाराणसी में उद्घाटन किया. मीडिया से बात चीत में उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुआ कहा कि डाक्टर की संख्या यूजी में 95% सीट बढ़ गया है और पीजी 100 से 110 % सीट बढ़ा रहे हैं. जो काम 70 साल में नहीं हुआ, आज 8 सालों में प्रधानमंत्री के दूर दृष्टि से यह होने जा रहा है। जिसका परिणाम हमने कोरोना महामारी में देखा.
क्षेत्रीय महामारी विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम (साउथ ईस्ट एशिया रीजन) सम्मलेन 2023 का आयोजन वाराणसी के रुद्राक्ष सेंटर में 22 से 24 फरवरी के दौरान किया जा रहा है. यह सम्मेलन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद- राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान, उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग, भारत के लिए डब्लू एच ओ, कंट्री ऑफिस और यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.
रिपोर्ट- अनंत कुमार