![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658553920-WhatsApp-Image-2022-07-23-at-9.02.55-AM.jpeg)
मिर्जापुर : यूपी के मिर्जापुर में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी ( Drug trafficking ) करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपियों के पास से 210 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 21 लाख रूपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर संतोष कुमार मिश्रा ने जिले में अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.
जानकारी अनुसार प्रभारी निरीक्षक चुनार ने पुलिस टीम के साथ रामघाट मंदिर चुनार से 3 आरोपियों को 210 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसकी अनुमानित कीमत 21 लाख रुपये है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों का पहचान लल्लू उर्फ प्रदीप गुप्ता, सनी राही और शीतल मोदनवाल के रूप में हुई है. सभी मिर्जापुर के स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं.
कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेण लाल सेन, उप निरीक्षक सुखबीर सिंह चौकी प्रभारी, श्यामधर सिंह आदि शामिल थे. पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को 15,000 रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.