भदोहीः गोपीगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है रेकी कर वाहन चोरी व चेचिस व इंजन नंबर का का प्रतिरुपण करने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए सरगना सहित तीन शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया हैl उनके कब्जे से चोरी की चार बाइक तमंचा कारतूस बरामद किया गया हैlबरामद बाइक की कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताया गयाl
पुलिस लाइन ज्ञानपुर में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण व घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में गठित थाना गोपीगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम 17 मई को राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोपपुर पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान गिरोह के सरगना आदित्य यादव मझवां मिर्जापुर, शुभम यादव कठारी औराई नितिन शुक्ल निवासी झलवा प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया।
गिरोह के विरुद्ध भदोही, वाराणसी,मिर्जापुर व प्रयागराज में लूट, वाहन चोरी, हत्या के प्रयास, जालसाजी व आयुध अधिनियम के अंतर्गत लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैंl
गिरफ्तार करने वाली टीम मे
प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज, सदानन्द सिंह, उ.नि.मो. शाबान,रामनयन यादव, सरफराज अहमद, हे.कां हरिकेश यादव,अनिरुद्ध वैशवार, कां.अवध नाथ राय व कां शेराफुल,कां.मन्नू सिंह व दीपक यादव स्वाट टीम भदोही शामिल रहेl
रिपोर्ट- जलील अहमद