Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर के पास ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं। घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया। पीडीडीयू(मुगलसराय) कोतवाली क्षेत्र के काली महाल के निवासी शंकर राम का 20 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार अपनी माता सावित्री देवी 45 वर्ष और अपने नानी रमावती देवी 70 वर्ष को लेकर मोटरसाइकिल से पुराने जीटी रोड से अलीनगर की ओर जा रहा था।

आलमपुर पुलिस पिकेट के पास चंदौली की ओर से जा रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया। अनिल कुमार व एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल दूसरी महिला को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल को भेज दिया। वहीं परिजनों को भी सूचना दी गई। उसी वक्त आनन-फानन में परिजन भी रोते बिलखते जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। घटना से परिजन बहुत ही सदमे में हैं।

रिपोर्ट- विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: