चंदौलीः धीना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी के चार पहिया मालवाहक वाहन के साथ गिरफ्तार किया. इसके साथ ही उनके पास से चोरी के अन्य सामान भी बरामद हुए. वही चोरों के पास से दो अवैध चौपड़ भी पुलिस ने बरामद किया. धानापुर थाना क्षेत्र के डबरिया गांव में पिछले दिनों चोरी की घटना को अंजाम दिए थे.
सामान चुराकर सैयद राजा कस्बा में सभी शातिर चोर बेचने जा रहे थे. पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा. तीनों आरोपियों के खिलाफ इसके पूर्व में भी कई स्थानों पर मुकदमा दर्ज हो चुका है. धीना थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तारी की गई.
रिपोर्ट- कार्तिकेय पांडेय