Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

varanasi: स्टेशनों पर भीड़ में महिला यात्रियों के गले के आभूषण व पैसे उड़ाने व यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गिरोह की तीन शातिर महिला चोरों को रेलवे सुरक्षा बल गाजीपुर सिटी, सीआईबी, वाराणसी व राजकीय रेल पुलिस, गाजीपुर सिटी ने चेकिंग के दौरान पकड़ा. उनके पास एक सोने का मंगलसूत्र बरामद हुआ, शातिर महिला चोर स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला यात्रियों के आभूषण उड़ा देती थी. सीसीटीवी कैमरे में खुद को छिपाने के लिए बुर्का पहन लेती थी.


 रेलवे सुरक्षा बल रेलवे संपत्ति की निगरानी के लिए लगातार अभियान चलाकर चेकिंग कर रही. इसी संदर्भ में गाड़ी संख्या, 14 523 में रेलवे सुरक्षा बल गाजीपुर सिटी, सीआईबी, वाराणसी एवं राजकीय रेल पुलिस, गाजीपुर सिटी की ओर से संयुक्त रुप से चेकिंग की गई. इस दौरान यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गिरोह की तीन महिला चोरों को गिरफ्तार किया. उनकी पहचान मऊ जिले के जहानागंज थाना के अमदही निवासी सीमा पत्नी राजन, थाना चिरैयाकोट ताजपुर निवासी मनीषा पत्नी राम लखन, और पुलू पत्नी राज के रूप में हुई.


महिलाओं चोरों से पूछताछ की गई तो बताया कि पहले से ही चोरी के घटनाओं में संलिप्त रही हूं. भीड़ भाड़ वाले सभी रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों को अपना निशाना बनाती थी. खुद की पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनती थी. महिला यात्रियों के ट्रेन में चढ़ते समय भीड़ में धक्का-मुक्की करते हुए गले से जेवर पर नगद कीमती सामान निकालने के बाद तुरंत दूसरे को पकड़ा कर बाथरूम में जाकर बुर्का उतार देती थी.

इससे पहचान में नहीं आती थी रेलवे सुरक्षा बलों को महिला आरोपियों से पूछताछ के पूरे गैंग के बारे में जानकारी मिली है कि इसमें 1 मई जनपद वासी एक वकील की भूमिका भी संदिग्ध है. ए डी जी जी आर पी की टीम गन से जुड़े अन्य संदिग्धों से पूछताछ के लिए गाजीपुर भेजी गई है. आरिपितो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला
 

इस खबर को शेयर करें: