
अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी व पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह की देखरेख में अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्र के लालगंज मोड़ के पास से तीन वांछित अभियुक्त जिला बदर अपराधियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा।
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह की देखरेख में उपनिरीक्षक अंबिका सिंह कां ज्ञानेंद्र सिंह कां अतुल कुमार नन्द दिनेश कुमार यादव प्रशांत अग्निहोत्री सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र के दादरा लालगंज मोड के पास से वांछित अभियुक्त दीपक सिंह उर्फ अमर सिंह पुत्र राम सिंह विशाल विक्रम सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी गण दादरा थाना कोतवाली मुसाफिरखाना व उत्कर्ष कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी बभनी थाना कोतवाली नगर गोंडा को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद मोबाइल व एक अदद मोटरसाइकिल कोतवाली पुलिस ने बरामद किया।