Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मध्यप्रदेश/बैढ़नः सिंगरौली नगर निगम का चुनाव पूरे परवान पर है. हर दल से अधिकृत पार्षद व महापौर का प्रत्याशी प्रचार प्रसार के दौरान आम जनता के लिए किए गए कार्यों के साथ अपनी पिछली पृष्ठभूमि के बारे में आम मतदाताओं को बताकर अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए रिझाने की भरपूर कोशिश कर रहे है. इसे सिंगरौली नगर निगम की विडंबना कहे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी की निकाय चुनाव में साफ सुथरी छवि के अलावा भ्रष्ट व काले कारनामों से चोली- दामन का रिश्ता रखने वाले लोग भी ताल ठोक रहे है.


वहीं चौकीदार चोर है का नारा देने वाले राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ही पार्टी से महापौर के लिए अधिकृत उम्मीदवार अरविन्द सिंह पर भ्र्ष्टाचार व अवैध कारोबार का जनता आरोप जग जाहिर करती दिखाई दे रही है. अगर इन्हे सिंगरौली नगर निगम महापौर की कुर्सी मिल जाएगी, तो नगर निगम में भ्रष्टाचारियो का बोलबाला होने के साथ सरकारी ठेके के अलावा नगर निगम की खाली जमीनों पर जबरन कब्जा कर लिया जाएगा. जबकि भाजपा अधिकृत उम्मीदवार बैशाखी के सहारे है.
वह अपने अधिकार का स्वतंत्र होकर उपयोग कर नहीं सकेगा. इसलिए अगर नगर निगम को भ्र्ष्टाचारियो व अपराधियों से मुक्त कराना है तो एक ऐसे महापौर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करे जिसकी छवि साफ सुथरी हो और आम जनता के दुःख दर्द में शरीक हो सके. शौर्य न्यूज़ की टीम सिंगरौली नगर निकाय चुनाव में हर एक वार्ड में पहुंच कर आम मतदाताओं की नब्ज टटोली तो अधिकांश मतदाताओं ने उत्साह से लबरेज होकर बोले की नगर निगम को अपराध मुक्त व भय मुक्त बनाने के साथ नगर निगम का सर्वांगीण विकास के लिए आम आदमी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी रानी अग्रवाल से अच्छा व उपर्युक्त प्रत्याशी कोई नहीं है.इसलिए इस चुनाव में रानी अग्रवाल के सिर जीत का सेहरा बांधने के लिए नगर निगम के आम मतदाता लामबंद दिखाई दे रहे है .

रिपोर्ट- आर के शर्मा

इस खबर को शेयर करें: