Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi: आज नेशनल सिनेमा डे है. इस मौके पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Multiplex Association Of India) ने दर्शकों को खास सौगात देने का फैसला किया है. थिएटर की 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर सिर्फ 75 रुपए में फिल्में दिखाई जा रही हैं.


वाराणसी के सिगरा और भेलूपुर के मल्टीप्लेक्स में आज यानी शुक्रवार को महज 75 रुपये में फिल्में दिखाई जा रही हैं. हालिया रिलीज हुई फिल्में दर्शक देख सकेंगे. 23 सितंबर नेशनल सिनेमा डे के उपलक्ष्य पर यह फैसला वाराणसी सिनेमा एक्सहिबीटर्स एसोसिएशन ने लिया है.


एसोसिएशन के सचिव मनीष तलवार के अनुसार नेशनल सिनेमा डे के खास मौके पर देश भर के सिनेमा घरों में मात्र 75 रुपये में फिल्म दिखाने का निर्णय लिया गया है। सचिव मनीष तलवार के अनुसार 75 रुपये में टिकट खरीदने के लिए दर्शक को सिर्फ सिनेमा हाल के बाहर से टिकट खरीदना होगा. इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं, लेकिन उसके लिए जीएसटी और इंटरनेट फीस के चार्ज भी अलग से देने होंगे.
 

इस खबर को शेयर करें: